राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 20 मवेशियों को पिकअप वाहनों में ठूंसकर ले जा रहे अंतरराज्यीय मवेशी तस्करों को सायबर टीम एवं खडग़ांव पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में जिला सायबर सेल की टीम एवं खडग़ांव पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम डोकला से खडग़ांव-मोहला मुख्य मार्ग के मध्य कच्ची सडक़ में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर महाराष्ट्र के मवेशी तस्करों द्वारा मवेशियों को महाराष्ट्र कत्लखाना की ओर ले जाने की सूचना पर कच्ची मार्ग में पहुंचकर पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। जिनका पीछाकर पकड़ा गया। पिकअप में 11 नग मवेशी तथा अन्य पिकअप वाहन में 9 मवेशियों को बिना चारा-पानी ठूंसकर भरकर ले जा रहे थे।
इस संबंध में पिकअप वाहन चालक व अन्य से पूछताछ करने पर कोई वाजिब कारण नहीं बताने पर आरोपी प्रकाश राऊत (25) साकिन मिस्त्री, कृष्णा कुमार (35) मिस्त्री एवं भोजराम नेताम (24) साकिनान मिस्त्री थाना चिचगढ़ जिला गोंदिया के विरूध्द थाना खडग़ांव में पशुक्रूरता अधिनियम एवं आरोपी झलेन्द्र कोरटिया (30) घोरदा अं. चौकी, डोमनलाल सिन्हा (34 ) गिधाली मोहला के विरूद्ध खडग़ांव में पशुक्रूरता अधिनियम की कार्रवाई मौके पर किया गया। आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।