राजनांदगांव

बालाघाट जिपं सीईओ ने केसीजी जिले के गांवों में परियोजनाओं का किया निरीक्षण
30-Oct-2022 2:48 PM
बालाघाट जिपं सीईओ ने केसीजी जिले के गांवों में परियोजनाओं का किया निरीक्षण

क्रेडा के कार्यों की प्रशंसा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर।
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने अपनी जिला पंचायत टीम के साथ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के दूरस्थ अंचल के सघन वनाच्छादित गांवों में सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालित विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण कर योजनाओं के क्रियान्वयन तथा नीतियों की जानकारी ली।

टीम द्वारा जिले के दूरस्थ गांव घाघरा, मलैदा, रामपुर, गातापार, लछनाझीरिया, काशीबाहरा में स्थापित सौर चलित संयंत्रों का निरीक्षण कर क्रेडा द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी संभाग बालाघाट लक्ष्मण सिंह, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट विकास कुमार रघुवंशी, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड छिंदवाड़ा-सिवनी-बालाघाट सुनील गहुखेडक़र, सीईओ जनपद लांजी रंजीत सिंह ताराम, सरपंच ग्राम पंचायत मोहरा जनपद लांजी  प्रभुशंकर भर्रे, उपयंत्री जनपद लांजी विजय वंजारी, सचिव ग्राम पंचायत बिंझलगाव जनपद लांजी चंद्रशेखर बोरकर, सचिव ग्राम पंचायत भानेगाव जनपद पंचायत लांजी अनिल कामड़े तथा के्रडा से अधीक्षण अभियंता दुर्ग भानुप्रताप, सहायक अभियंता संकेत द्विवेदी, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी से कार्यपालन अभियंता खैरागढ़ छगन शर्मा, सहायक अभियंता खैरागढ़ श्री सोनी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट