राजनांदगांव

धान खरीदी में मंडरा रहे अव्यवस्था के बादल- मधुसूदन
30-Oct-2022 2:33 PM
धान खरीदी में मंडरा रहे अव्यवस्था के बादल- मधुसूदन

खरीदी में अन्नदाताओं से दुव्र्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आगामी एक नवंबर से चालू होने वाली धान खरीदी पर सरकार की तैयारियों को लेकर चिंता व्यक्त करते कहा कि भूपेश सरकार अपनी किसान विरोधी चरित्र से उबरने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस सरकार के गठन से लेकर हर बार एक माह विलंब से धान खरीदी आरंभ करने वाली सरकार चुनाव नजदीक देखकर और प्रदेश भाजपा के दबाव में एक नवंबर से धान खरीदी का ऐलान तो कर दिया, पर तैयारियां धरी की धरी रह गई है। धान खरीदी को लेकर प्रदेश सरकार का रवैया हर साल हतप्रभ करने वाला रहा है।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल पूल में भरपूर चावल लेने की सहमति के बाद भी नित-नए बहानेबाजी और शिगूफेबाजी करके धान खरीदी से बचने की शर्मनाक कोशिश करती रही है, लेकिन प्रदेश भाजपा किसानों के साथ खड़ी रहकर कांग्रेस सरकार की बदनियती को नाकाम करेगी।

श्री यादव ने कहा कि पूर्व के वर्षों की भांति टोकन को लेकर मारामारी, बारदाने की कमी, तौलाई के लिए अवैध वसूली, किसानों से रिश्वत की मांग करना जैसी स्थिति इस वर्ष भी दूर होती नजर नहीं आ रही है। वो तो भला है इस वर्ष मानसून देर से विदा होने के कारण धान कटाई में विलंब हो रहा है। जिसके कारण किसानों में थोड़ी शिथिलता है, अन्यथा तय तिथि एक नवंबर से धान खरीदी को लेकर सरकार की सांसें फूल जाती। सोसायटी प्रबंधकों की हड़ताल ने सरकार के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है।
श्री यादव ने कहा कि सोसायटी प्रबंधकों द्वारा सूखत को लेकर जो मांग की गयी है, उसे सरकार को अविलंब पूरा करना चाहिए अन्यथा समय सीमा में संग्रहण केंद्र से धान उठाव की समय सीमा तय करनी चाहिए।

श्री यादव ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते कहा कि धान खरीदी की अवधि में अन्नदाताओं से किसी भी प्रकार के दुव्र्यवहार व अप्रिय घटना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी व धान खरीदी की प्रत्येक गतिविधि पर भाजपा  कार्यकर्ताओं की पैनी नजर रहेगी।
 


अन्य पोस्ट