राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। राज्य स्तरीय दो दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर हेमा देशमुख के मुख्य आतिथ्य और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर की अध्यक्षता में म्युनिसिपल स्कूल मैदान में किया गया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते कहा कि आप संस्कारधानी राजनांदगांव की धरती पर राज्य स्तरीय व्हीलचेयर क्रिकेट खेल रहे हैं। ये वह धरती है, जिसने खेलों में अपनी पहचान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बनाई है।
अध्यक्षता करते पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने राजनांदगांव शहर में पहली बार हो रहे इस अनूठे आयोजन के लिए संस्था अध्यक्ष सतीश भट्टड़ सहित उनकी टीम को बधाई देते कहा कि मैंने आज तक व्हीलचेयर क्रिकेट के बारे में सुना है, आज पहली बार देखने का अवसर भी मिला। उन्होंने दिव्यांग खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए विजेता टीम को 5100, उपविजेता को 3100 व तृतीय स्थान वाली टीम को 2100 नगद राशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में संस्था के सलाहकार एजाज सिद्धीकी ने कहा कि मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चुनिंदा खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर की टीम में स्थान दिलाने प्रयास करेंगे।
प्रथम मैच रायपुर व राजनांदगांव के बीच खेला गया। जिसमें रायपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। इसमें चंद्रशेखर वर्मा 16, संदीप 18 व किशोर ने 20 रन का योगदान दिया। राजनांदगांव की टीम ओर से संतु कोशले ने 3 विकेट लिए। राजनांदगांव की टीम ने जवाब में निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। जिसमें विजय 43 और इंद्रप्रसाद ने 17 रन का योगदान दिया। रायपुर की ओर से तमीम ने 3 विकेट और रायपुर की टीम 19 रन से जीतकर फाईनल में पहुंची। दूसरे मैच में कोरबा व जांजगीर-चांपा में जीतने वाली टीम का रायपुर से मुकाबला होगा।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सुधा पवार, आभार मंच अध्यक्ष सतीश भट्टड़ व मंच संचालन रूपम सोनक्षत्रा ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर के संस्थापक कोच डॉ. ओमकार नेताम, प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुमार, एल्डरमैन प्रभात गुप्ता, जिनेश जैन, बसंत चितलांग्या, नरेन्द्र तायवाड़े, पदमा साहू, भुनेश्वर कुलदीपक देवांगन उपस्थित थे।