राजनांदगांव

सिख समाज अध्यक्ष और बेटे की सडक़ हादसे में मौत के सदमे में डोंगरगढ़
30-Oct-2022 2:03 PM
सिख समाज अध्यक्ष और बेटे की सडक़ हादसे में मौत के सदमे में डोंगरगढ़

दोपहर बाद अंत्येष्टि, व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंद
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर।
शहर के नजदीक नेशनल हाईवे में डोंगरगढ़ गुरूद्वारा के अध्यक्ष और उनके बेटे की सडक़ हादसे में मौत की खबर से डोंगरगढ़ शहर स्तब्ध रहा। घटना के चलते व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। विशेषकर सिख समाज के व्यापारियों की दुकानें बंद रही। शनिवार दोपहर के बाद सिख समाज के अध्यक्ष हरभजन सिंह अपने बेटे परमजीत और बहू गुरमीत कौर के साथ पोती की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए राजनांदगांव आ रहे थे।

इस दौरान एक साइकिल सवार अचानक उनके कार के सामने आ गया। उसे बचाने के फेर में उसकी गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई। जोरदार टक्कर के कारण हरभजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके सुपुत्र परमजीत सिंह और बहू को मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया।

बताया जा रहा है कि दोनों को गंभीर हालत में ले जाने के लिए पुलिस महकमे ने रेड कारीडोर भी बनाया। इस दौरान परमजीत की तबियत बिगड़ती गई। ब्लड प्रेशर नीचे होने के कारण उन्हें भिलाई के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।  उधर बहू के सिर और पैर में गंभीर चोंटे आई है। बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। इस बीच बॉबी मेडिकल के संचालक परमजीत सिंह की मृत्यु की खबर से परिवार को सदमा लगा।

मिली जानकारी के मुताबिक हरभजन सिंह की पत्नी यानी परमजीत सिंह की मां हादसे की खबर सुनकर बीमार हो गई है। इस लोमहर्षक घटना से पूरा डोंगरगढ़ शहर सदमे में है। सिख समाज के अलावा गैर सिख व्यवसायियों ने इस दुखद घड़ी में कारोबार बंद रखा। उनके घर के सामने समाज और गैर सामाजिक लोगों का मजमा लग गया। छीरपानी स्थित मुक्तिधाम में दोपहर बाद अंत्येष्ठि की जाएगी।


अन्य पोस्ट