राजनांदगांव
.jpeg)
केसीजी जिले के छुईखदान के गोपालपुर के आश्रित गांव की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गोपालपुर पंचायत के आश्रित ग्राम के किसानों ने गांव में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर रविवार को छुईखदान के मुख्य चौराहे में चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के चलते बस और अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। बताया गया है कि आश्रित ग्राम कोडक़ा के किसान अपनी उपज बेचने के लिए स्थाई तौर पर गांव में ही धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं।
गोपालपुर पंचायत में उपार्जन केंद्र होने से गांव के लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मांग को लेकर आज कोडक़ा के ग्रामीणों ने खैरागढ़-छुईखदान मार्ग में चक्काजाम शुरू कर दिया।
थाना प्रभारी जितेन्द्र बंजारे ने बताया कि किसानों की मांग से प्रशासन का ेअवगत कराया गया है। बताया जा रहा है कि चक्काजाम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया है। एक नवंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी से पहले किसानों के चक्काजाम करने से प्रशासन पर दबाव बढ़ा है। समाचार लिखे जाने तक चक्काजाम जारी रहा। इधर किसानों के चक्काजाम के दौरान पुलिस भी सतर्क रही।