राजनांदगांव

उत्तर पुस्तिका जांच को लेकर विद्यार्थियों के सामने शिक्षकों में हाथापाई
30-Oct-2022 1:00 PM
उत्तर पुस्तिका जांच को लेकर विद्यार्थियों के सामने शिक्षकों में हाथापाई

  मामला डोंगरगांव थाने तक पहुंचा, एक शिक्षक पर जुर्म दर्ज   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर।
डोंगरगांव इलाके के कोकपुर स्थित सरकारी स्कूल में उत्तर पुस्तिका की जांच को लेकर छिड़ा विवाद शिक्षकों के बीच हाथापाई  तक पहुंच गया। एक शिक्षक ने दूसरे शिक्षक की विद्यार्थियों के सामने पिटाई कर दी । इससे आहत शिक्षक ने डोंगरगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोकपुर हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता दीनूराम साहू और रोहित कुमार तारम के बीच उत्तर पुस्तिका जांच के नाम पर झगड़ा शुरू हुआ। दरअसल उत्तर पुस्तिका जांच के लिए दीनूराम साहू प्रभारी हैं। गलती से उनके द्वारा रोहित तारम को हिन्दी के बजाय अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका जांच के लिए दी गई। दीनूराम साहू द्वारा दूसरे शिक्षक तारम से अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका लौटाकर हिन्दी की उत्तर पुस्तिका जांच करने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने जांच करने से इन्कार कर दिया।

इसी बात को लेकर वहां मौजूद विद्यार्थियों के सामने दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ और रोहित तारम ने दीनूराम साहू की सबके सामने पिटाई कर दी। मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने से दुखी होकर दीनूराम साहू ने डोंगरगांव थाना में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में डोंगरगांव अनुभाग प्रभारी नेहा वर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि शिकायत के बाद रोहित तारम के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उधर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह को घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। उन्होंने पूरे विवाद से खुद को अनभिज्ञ बताया। बहरहाल दो शिक्षकों के बीच का मनमुटाव झगड़े में बदल गया और मामला थाना तक पहुंच गया।
 


अन्य पोस्ट