राजनांदगांव

ट्रेनों से सामान पार करने वाला गिरोह सुरक्षा बल की गिरफ्त में
30-Oct-2022 12:19 PM
ट्रेनों से सामान पार करने वाला गिरोह सुरक्षा बल की गिरफ्त में

  नांदगांव समेत अन्य शहर से तीन गिरफ्तार  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर । 
ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के सामान को पार करने वाले एक गिरोह  आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने चोरी के मामले में राजनांदगांव समेत अन्य शहर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

आरपीएफ ने लोकल पुलिस की मदद से आरोपियों तक पहुंची। पिछले दिनों यात्री सामानों की सुरक्षा के लिए रेल्वे के आला अफसरों के निर्देश पर एक अभियान शुरू हुआ है। इसी अभियान के दौरान 25 अक्टूबर को ट्रेन नं. 12833 के जनरल कोच में यात्री सामानों की चोरी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्थानीय प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस ने राजनांदगांव से एक और दो अन्य आरोपियों को दूसरे शहर से गिरफ्तार किया।

आरपीएफ का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों को संदिग्ध हालत में 27 अक्टूबर को ट्रेन नं. 12833 अहमदाबाद एक्सप्रेस के पीछे सामान के कोच में डोंगरगढ़-राजनंादगांव के मध्य मारपीट, लूट व चोरी की घटना में शामिल होने के आरोप में मोहन नगर दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद दो आरोपियों को दुर्ग से गिरफ्तार किया गया। इस तरह आरोपियों को यात्रियों के चोरी किए गए सामान के साथ जब्त किया गया। स्थानीय रेल सुरक्षा बल प्रभारी प्रशांत अल्डक ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामानों की देखरेख के लिए आरपीएफ अलर्ट है।


अन्य पोस्ट