राजनांदगांव
शहर के अलग-अलग इलाकों में विभिन्न आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त। पोला पर्व पर अंचल में हर्षोल्लास का माहौल रहा। घरों में जहां लोगों ने पशुधन की पूजा-अर्चना कर पारंपरिक रूप से व्यंजन अर्पित की। इधर पोला पर्व पर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने शहर के चिखली और गंज लाईन में आयोजित बैल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
गंज लाइन में बाल गणेशोत्सव एवं गंज लाईन संघर्ष समिति के तत्वावधान में इस वर्ष बैल दौड़ का आयोजन किया गया। बैल दौड़ स्पर्धा लखोली चौक से शुरू हुई। इस स्पर्धा में आसपास के ग्रामीण वार्ड लोग अपने बैलों की साज-सजावट कर स्पर्ध में हिस्सा लिया। वहीं चिखली इलाके में भी बैल दौड़ का आयोजन किया गया। दोनों ही क्षेत्रों में आयोजित बैल दौड़ स्पर्धा में ग्रामीण वार्ड के लोगों ने अपने बैलों को सजाकर हिस्सा लिया। दोनों क्षेत्रों में बैल दौड़ प्रतियोगिता होने के साथ ही मेला का माहौल रहा। ऐसे में इन क्षेत्रों में अलग-अलग दुकानें लगी हुई थी। वहीं बच्चे और युवतियां बैल दौड़ स्पर्धा देखने बड़ी संख्या में पहुंचे। वहीं खिलौनों और अन्य दुकानें भी लगी हुई थी। जिसमें लोगों की भीड़ भी उमड़ी।
बच्चों ने भी दौड़ाए मिट्टी के बैल
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार पोला पर्व पर घरों में मिट्टी से निर्मित बैल, जाता व पोरा की पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद बच्चे पारंपरिक व्यंजन का स्वाद लेने के साथ ही मिट्टी से बने बैल और जाता-पोरा को खेलते नजर आए। पर्व के मौके पर ग्रामीण इलाकों में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।


