राजनांदगांव

हियुमं ने किया विद्यार्थियों को जागरूक
27-Jul-2022 3:09 PM
हियुमं ने किया विद्यार्थियों को जागरूक

गंडई, 27 जुलाई। हिन्दू युवा मंच नगर इकाई गंडई ने मंगलवार को डोंगरगढ़ की स्कूली छात्रा की हत्या की घटना को लेकर गंडई के स्वामी आत्मानंद स्कूल, कन्या स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल एवं अन्य स्कूलों में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही श्रद्धांजलि देते मौन धारण किया। इसके अलावा स्कूली बच्चों को जागरूक करते मुसीबत में उनका साथ देने का वचन दिया।

मिली जानकारी के अनुसार हिन्दू युवा मंच गंडई के नेतृत्व में डोंगरगढ़ ब्लॉक व केंद्रीय विद्यालय की छात्रा की हत्या की घटना को लेकर कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के प्रमुख विद्यालय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल गंडई, शा.कन्या उ.मा. विद्यालय गंडई, सरस्वती शिशु मंदिर गंडई में विद्यार्थियों से मिलकर जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही विद्यार्थियों को बताया कि  कुछ असामाजिक तत्वों से स्वयं की सुरक्षा किस प्रकार करना है, कैसे मुसबीत में भी धैर्य रखकर सूझबूझ के साथ मुसीबत से बाहर निकल सकते हैं।  

हिन्दू युवा मंच के सदस्यों ने कहा कि विषम परिस्थितियों से अगर वह सामना करने में असमर्थ है, तो उनको पूर्ण संरक्षण प्रदान करने का वचन हम  देते हैं। अंत में छात्राा को  श्रद्धांजलि अर्पित कर उसकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया एवं अपराधी को फांसी की सजा देने की मांग की गई।


अन्य पोस्ट