राजनांदगांव

मानसून लीग हॉकी प्रतियोगिता उद्घाटित
24-Jul-2022 4:34 PM
मानसून लीग हॉकी प्रतियोगिता उद्घाटित

मेजबान राजनांदगांव और रायपुर की शानदार जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
जिला हॉकी के तत्वावधान में मानसून लीग हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता व अध्यक्षता गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हॉकी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी,  दौलत चंदेल, भूषण साव, लक्ष्मण यादव शामिल थे।

इसअवसर पर मुख्य अतिथि श्री धकेता ने  कहा  कि  पहले शीत और ग्रीष्म ऋतु में ऐसा मैच देखने को मिलता था, किंतु आज वर्षा ऋतु में भी ऐसे आयोजन  देखने को मिल रहा, यह राजनांदगांव के लिए गौरव की बात है । ऐसे आयोजनों से राजनांदगांव में अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निकलेंगे।

शनिवार को पहला मैच एमसी इलेवन राजनांदगांव विरुद्ध रायगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें एमसी इलेवन राजनांदगांव ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते 2 के मुकाबले 10 गोल से जीत हासिल की। उसी प्रकार दूसरा मैच रायपुर विरुद्ध कवर्धा के मध्य खेला गया। जिसमें हॉकी रायपुर ने शुरूआत से अपना दबाव बनाए रखा था और मैच के मध्यांतर के पहले तक रायपुर 1 के मुकाबले 5 गोल से बढ़त बना रखी थी। कवर्धा ने लगातार गोल करने का प्रयास करने में लगे रहे, किन्तु रायपुर ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते 3 के मुकाबले 15 गोल से जीत हासिल की।।

उद्घाटन समारोह में दौलत चंदेल, अनुराज श्रीवास्तव, गुणवंत पटेल, सचिन खोबरागढ़े, अमित माथुर, प्रिंस भाटिया, विष्णु सिन्हा, जग्गा यादव, दिलीप रावत, किशोर धीवर, खुशाल यादव, राजेश निर्मलकर, शकील अहमद, अभिनव मिश्रा, राजकुमार झा, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट