राजनांदगांव

ढाई सौ रुपए कीमत के साथ देशी खेक्सी बाजार में
24-Jul-2022 4:30 PM
ढाई सौ रुपए कीमत के साथ देशी खेक्सी बाजार में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई।
मौसमी सब्जी खेक्सी  की बाजार में खूब मांग है। देशी खेक्सी आमतौर पर साल में एक-दो मौके पर ही बाजार में पहुंचती है। इसकी मांग बढऩे से कीमतें भी आसमान छूती है।
इन दिनों शहर के बाजार में 60 से 70 रुपए प्रति पाव खेक्सी की खरीददारी हो रही है, वहीं प्रति किलो 250 रुपए प्रतिकिलो बाजार में तय की गई है।

फुटकर सब्जी व्यापारी देशी खेक्सी के जरिये मोटी कमाई कर रहे हैं। वहीं लोग सीमित मात्रा में आवक होने के चलते खेक्सी खरीदने आतुर दिख रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से देशी खेक्सी चुनिंदा सब्जी दुकानदारों के पास दिख रही है। स्थानीय लोकल बाडिय़ों से खेक्सी की आवक होने से लोगों का शौक भी पूरा हो रहा है। देशी खेक्सी के शौकीनों की कमी नहीं है।

माना जाता है कि इस सब्जी के जरिये पेट की अंदरूनी संक्रमण जहां दूर होती है। वहीं पाचन भी मजबूत होता है। साथ ही खेक्सी का स्वाद महिलाओं की भी पहली पसंद होती है।
देशी खेक्सी की आवक से पहले हाईब्रीड खेक्सी का भी लोग स्वाद चख चुके हैं। देशी खेक्सी की तुलना में हाईब्रीड खेक्सी की कीमत लगभग आधा है, लेकिन स्वाद के मामले में देशी खेक्सी का कोई जवाब नहीं है।
 


अन्य पोस्ट