राजनांदगांव

राजनांदगांव, 24 जुलाई। नगर के सिद्धपीठ श्री बागेश्वर महादेव मंदिर में प्रति सावन सोमवार को भजन संध्या का आयोजन होगा। उक्त जानकारी देते श्री बागेश्वर मंदिर ट्रस्ट के विजय गुप्ता, सौरभ गुप्ता, सूरज गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रति सावन सोमवार को रात्रि 8 बजे से मंदिर के पीछे भवन परिसर में शिवभक्तों के लिए भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसी कड़ी में कल 25 जुलाई द्वितीय सावन सोमवार को श्री हरि सत्संग मंडल की भजन संध्या होगी। 01 अगस्त तृतीय सोमवार को सुंदरकांड का पाठ श्री हरि मंडल द्वारा किया जाएगा तथा अंतिम सावन सोमवार 8 अगस्त को श्री महिला मंडल की भजन संध्या का आयोजन होगा ।
प्रति सोमवार प्रात: 6 बजे मोहारा शिवनाथ तट से श्री बागेश्वर शिव कावंड़ यात्रा भी निकाली जा रही है, जिस हेतु भक्तगण प्रात: 5.30 बजे मंदिर परिसर या 6 बजे मोहारा पहुंचकर कावंड़ यात्रा में शामिल हो सकते हैं। उक्त जानकारी श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सौरभ गुप्ता ने दी।