राजनांदगांव

11 दुकानों में निगम की दबिश, 5 किलो पॉलीथिन जब्त
24-Jul-2022 3:44 PM
11 दुकानों में  निगम की दबिश,   5 किलो पॉलीथिन जब्त

राजनांदगांव, 24 जुलाई। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने नगर निगम सख्ती बरत रही है। प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को गोल बाजार क्षेत्र के किराना एवं फल-सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई करते 11 दुकानदारों से 7 हजार 50 रुपए जुर्माना कर 5 किलो पॉलीथिन भी जब्त किया।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर कहा कि कार्रवाई की कड़ी में शनिवार को गोल बाजार क्षेत्र के किराना स्टोर में बिरसिंग व दिलीप प्रोविजन स्टोर पर 1-1 हजार, नरेश किराना स्टोर पर 3 सौ, देवांगन चना भंडार पर 3 हजार, भारतीय अनाज भंडार पर 1 हजार रुपए सहित प्रदिप फल व माता फेर यादव फल विक्रेता पर 2-2 सौ, राम बहादुर फल दुकान पर 50, पूनम यादव, राजू, राहुल सब्जी विक्रेता पर 1-1 सौ रुपए जुर्माना लगाया गया तथा 5 किलो सिंगल यूज पालीथिन जब्त करने की कार्रवाई की।

उन्होंने व्यापारियों से अपील करते कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करें।
 


अन्य पोस्ट