राजनांदगांव

हाथों-हाथ बिक गया देशी मशरूम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। राजनंादगांव के बाजार में देशी मशरूम 800 रुपए किलो में बिकने पहुंच गया है। लोग बाजार में फुटु का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
बाजार में देशी फुटु का हर साल बारिश के मौसम में विशेष मांग रहती है। लोग इसकी खरीदी में अपनी जेब ढीली करने से परहेज नहीं करते हैं। इसलिए दीगर क्षेत्रों से आए व्यवसायी अपने शर्तों और कीमत पर इसकी बिक्री करते हैं।
देशी फुटु के बाजार में पहुंचते ही इसके शौकीनों ने हाथों-हाथ खरीदी कर ली। प्रति पाव 200 रुपए की खरीदी करने के लिए लोगों ने कंजूसी नहीं की। आने वाले कुछ दिनों में इसकी आवक बनी रहेगी। सीमित समय के लिए बाजार में देशी फुटु चुनिंदा कारोबारियों के पास नजर आता है। नांदगांव के बाजार में आज 800 रुपए प्रतिकिलो ऊंचे दाम पर देशी फुटु खरीदने के लिए लोगों में होड़ रही।