राजनांदगांव

छात्रा को लोधी समाज ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
23-Jul-2022 3:42 PM
छात्रा को लोधी समाज ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

गंडई, 23 जुलाई। लोधी समाज सहित अन्य दल के लोगों ने गंडई के तिरंगा चौक में डोंगरगढ़ की छात्रा को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर आ्रोपी को जल्द से जल्द पकडक़र सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

ज्ञात हो कि केंद्रीय विद्यालय डोंगरगढ़ में अध्ययनरत छात्रा 19 जुलाई को लापता हो गई थी, 20 जुलाई को उसकी लाश जंगल में मिली। उक्त घटना के बाद आरोपी के नहीं पकड़ाने को लेकर लोधी समाज में आक्रोश व्याप्त है। गंडई के तिरंगा चौक में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते कहा कि इस प्रकार की घटना किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। इसके लिए राज्य शासन को कड़े नियम बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में भगवान मृतिका के परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।


अन्य पोस्ट