राजनांदगांव

मवेशियों को बचाने के फेर में ट्रक हाईवे पर पलटा
23-Jul-2022 3:25 PM
मवेशियों को बचाने के फेर में ट्रक हाईवे पर पलटा

बाल-बाल बचा चालक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई।
नेशनल हाईवे मनकी के नजदीक शनिवार को एक ट्रक अचानक पलट गया। हादसा हाईवे पर मौजूद मवेशियों के अचानक सामने आने के चलते हुआ। चालक हादसे में बाल-बाल बच गया।
एक जानकारी के मुताबिक दुर्ग की ओर से इलेक्ट्रिक वायर भरकर गुजरात जा रहा ट्रक मनकी स्थित पेट्रोल पंप के करीब जब गुजर रहा था, उसी दौरान मवेशियों का एक झुंड ट्रक के सामने आ गया।
चालक गायों को बचाने के फेर में ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक पलट गया। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन ट्रक में रखे सामान को काफी नुकसान हुआ है।
ट्रक चालक पोखन ने बताया कि ओडिशा से इलेक्ट्रिक वायर लेकर गुजरात के बड़ोदरा जाने के दौरान यह हादसा हुआ है। सोमनी थाना प्रभारी विनय बघेल घटना की जांच कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट