राजनांदगांव

नादिया-बसावर में लगाया चलित थाना, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
23-Jul-2022 3:09 PM
नादिया-बसावर में लगाया चलित थाना, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 23 जुलाई।
थाना प्रभारी राजेश देवदास के नेतृत्व में गंडई पुलिस टीम ने क्षेत्र के ग्राम नादिया एवं बसावर में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं  को लेकर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया।
इस अवसर पर पुलिस ने किसानों की समस्याएं, बाहरी व्यक्तियों के जेवर साफ करने वाले गिरोह, चिटफंड व अन्य मामलों को लेकर बचने व थाना को सूचित करने की समझाईश दी। साथ ही बालिकाओं, महिलाओं, बुजुर्गों पर घटित अपराध की जानकारी देने व रोकथाम के उपाय तथा शांति सुरक्षा समिति गठित करने, सभी सम्प्रदाय के त्यौहारों ो सौहार्द्र, भाईचारा से मनाने, सायबर ठगी से बचने के उपाय,   निजात अभियान के तहत नशे से दूर रहने व नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। इसके अलावा ग्रामीणों को थाना के हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया गया।
 


अन्य पोस्ट