राजनांदगांव

केंद्रीय विद्यालय छात्रा की प्रेम-प्रसंग बनी हत्या की वजह
23-Jul-2022 2:15 PM
 केंद्रीय विद्यालय छात्रा की प्रेम-प्रसंग बनी हत्या की वजह

  एकतरफा प्यार करने वाला निकला कातिल  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई।
डोंगरगढ़ के केंद्रीय विद्यालय की छात्रा की हत्या एकतरफा प्यार के चलते हुई। पुलिस ने 4 दिन पहले हुए छात्रा की कत्ल के मामले में नागपुर के एक कारखाने के मजदूर युवक को धरदबोचा है। पुलिस कई सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों के जरिये आरोपी तक पहुंची। पुलिस को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। एसपी प्रफुुल्ल ठाकुर और एसडीओपी केके पटेल ने पूरे मामले में एडी-चोटी का जोर लगा दिया था। आखिरकार पुलिस ने छात्रा के गांव के ही युवक को कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय छबिल कुर्रे को पुलिस ने नागपुर के एक कारखाने में दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन और सीडीआर के आधार पर घटनास्थल के करीब मौजूद पाया। वहीं घटना क्षेत्र ढ़ारा के जंगल से आरोपी को पैदल जाने के दौरान की तस्वीरें भी पुलिस के हाथ लगी थी। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी  युवक मन ही मन छात्रा को पसंद करता था। वह डोंगरगढ़ कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई के पश्चात रोजी-मजदूरी के लिए नागपुर चला गया था। नागपुर जाने से पूर्व छात्रा के साथ मामूली जान-पहचान भी थी। आरोपी के मन में यही बातचीत प्रेम की वजह बन गई, लेकिन उसने छात्रा से कभी इजहार नहीं किया था।

पुलिस का कहना है कि आरोपी 18 जुलाई को छात्रा से मिलने के लिए केंद्रीय विद्यालय पहुंचा था, लेकिन उसकी उससे मुलाकात नहीं हो पाई। अगले दिन 19 जुलाई को उसने छात्रा से मुलाकात के दौरान घर छोडऩे का भरोसा देकर मोटर साइकिल में बिठाया और सीधे घर के बजाय चंगोरा बांध में चला गया। छात्रा को यह बात पसंद नहीं और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। इससे पहले छात्रा से आरोपी ने दीगर युवक के साथ प्रेम-प्रसंग रखने पर आपत्ति जाहिर की। छात्रा आरोपी के रवैये को समझते शोर मचाने लगी। लोगों के आने के डर से आरोपी ने पहले से ही रखे चाकू से दो बार छात्रा का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। लाश को छुपाने के लिए आरोपी ने काफी दूर तक छात्रा को खींचते हुए जंगल में ले गया और अपनी बाइक को डेम में फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या में प्रयुक्त चाकू और बाइक को बरामद कर लिया गया है।

एसपी ठाकुर और एसडीओपी  पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया गया है। मामला एकतरफा प्रेम से जुड़ा हुआ है। इधर पुलिस ने रेप के मामले में अब तक स्थिति साफ नहीं की है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद रेप के संबंध में अधिकृत जानकारी सामने आएगी। डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। आधा दर्जन टीम अलग-अलग इलाकों में घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।


अन्य पोस्ट