राजनांदगांव

कलेक्टर ने की निर्माण कार्यों की विकासखंडवार समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगर पालिक निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की विकासखंडवार समीक्षा की।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य से जुड़े सभी विभाग ईमानदारी के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करें तथा अधूरे निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करें। ऐसे कार्य जो पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें हैंडओवर करें। समय पर टेंडर करते छोटे-बड़े सभी निर्माण कार्योंं को गति प्रदान करें। कलेक्टर ने ग्रामीण सेवा यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता से कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण जैसे कार्यों में देर नहीं होनी चाहिए। सभी निर्माण कार्य से जुड़े विभाग भू-अर्जन का रिकार्ड दुरूस्तीकरण करें। ऐसे कार्य जिनमें अवार्ड पारित हो गया है, वहां प्राथमिकता के साथ रिकार्ड अपडेट करें। डीएमएफ से राशि प्रदान करने के बावजूद कई कार्य अप्रारंभ होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विधायक निधि एवं अन्य मद से जनहित में किए जा रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता डीके नेताम, कार्यपालन अभियंता पीएचई एसएन पाण्डेय, आरईएस के कार्यपालन अभियंता एस. घोष एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।