राजनांदगांव

एक प्र.आर. व 6 आरक्षक पदोन्नत
22-Jul-2022 6:22 PM
एक प्र.आर. व 6 आरक्षक पदोन्नत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई।
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने गुरुवार को एक प्र.आर. को स्टॉर लगाकर सउनि के पद पर और 6 आरक्षक को प्र.आर. के पद पर पदोन्नत किया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी श्री ठाकुर ने गुरुवार को प्र.आर. देवकुमार रामटेके को सउनि के पद पर और 6 आरक्षक केदार सिंह राजपूत, दीपचंद वर्मा, भरतलाल मंडावी, विजयराज सिंह गौतम, नरेश मंडावी और ओंकार प्रसाद को विभागीय पदोन्नति प्रकिया के तहत फित्ती लगाकर प्र. आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं डीएसीपी नेहा वर्मा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गई।

साथ ही रक्षित केन्द्र में पदस्थ आर. कन्हैयालाल यादव के जन्मदिन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मिठाई खिलाकर पुष्पगुच्छ व ग्रीटिंगकार्ड देकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट