राजनांदगांव

राजनांदगांव, 21 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह की पहल पर जनसामान्य के समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निराकरण किया जा रहा है। जनचौपाल के माध्यम से आवेदनों का आवश्यक परीक्षण कर विभागीय अधिकारियों द्वारा तत्काल निराकरण किया जाकर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
मंगलवार को जिला कार्यालय के साथ ही मैदानी स्तर पर आयोजित जनचौपाल में 229 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 88 आवेदनों का तत्काल निराकरण कर लिया गया है। निराकरण के पश्चात शेष रहे 141 आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित किया गया है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जनसामान्य के समस्याओं का समय पर निराकरण हो और उसे समस्या से निजात मिले। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय एवं सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है। जनचौपाल के माध्यम से लोगों को राहत देते ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है। इसी तरह विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को तत्काल ट्रायसाईकिल सहित अन्य उपकरण प्रदाय किया जा रहा है।