राजनांदगांव

जिले में पर्याप्त खाद की उपलब्धता नहीं- गीता
21-Jul-2022 3:54 PM
जिले में पर्याप्त खाद की उपलब्धता नहीं- गीता

राजनांदगांव, 21 जुलाई। जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैइक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय कार्यों की जानकारी दी गई। बैठक में कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के मुद्दे छाए रहे।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने किसानों को खाद की उपलधता, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी ली। साथ ही 353 गांव को बीमा का लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। बैइक में जिला पंचायत सदस्यों ने वर्मी कम्पोस्ट खाद को लेकर नाराजगी जाहिर करते वर्मी कम्पोस्ट के लैब टेस्टिंंग कराने कहा। इधर बैठक में ही खाद की कमीको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा आपित्त दर्ज कराया गया। शिक्षा विभाग आरटीई के तहत पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को प्राइवेट स्कूल द्वारा किसी भी रूप में फीस नहीं वसूली की जाए, इस बात का विशेष ध्यान देने अधिकारियो को निर्देशित किया गया एवं छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरण पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की । भवनविहीन शालाओ के लिए नवीन भवन हेतु प्रस्ताव भेजने निर्देशित किया गया।

खाद की कालाबाजारी पर हो सख्त कार्रवाई
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि जिलेभर में किसानों को सोसायटियो से खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाई है। जिसके कारण किसानों को महंगे दामों पर बाजार से खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वाले पर सख्त कार्रवाई हो और किसानों को समय में खाद उपलब्ध कराने निर्देशित किया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, भारत वर्मा, लीलाराम भोजवानी,  इंदुमती साहू, राजेश श्यामक, घम्मन साहू, विप्लव साहू, प्रभा साहू, पुष्पा वर्मा, राधिका अंधारे, ललिता कंवर, नरसिंह भंडारी, अरुण यादव, जागृति यदु, प्रियंका ताम्रकार, हर्षिता स्वामी बघेल, रामछत्रिय चंद्रवंशी, जागृति यदु, कांति भंडारी, बिरेन्द्र मसीहा, प्रतिक्षा भंडारी, कुमारीबाई जुरेशिया, लगुनराम चन्द्रवंशी, दिनेश शाह मंडावी, किरण वैष्णव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थिति रही।
 


अन्य पोस्ट