राजनांदगांव

रानीसागर-बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण जांच रिपोर्ट पर अनुशंसा
21-Jul-2022 3:46 PM
रानीसागर-बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण जांच रिपोर्ट पर अनुशंसा

सामान्य सभा को अग्रेषित, सदन में होगा निर्णय, विकास कार्यों की स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई।
महापौर हेमा देशमुख की अध्यक्षता में बुधवार को महापौर परिषद की बैठक  महापौर कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्र आवेदनों की स्वीकृति, वार्डों में विकास कार्यों की अनुशंसा सहित पुराना बस स्टैंड में व्यवसायिक परिसर निर्माण, जाति निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य पिछडा वर्ग के सर्वेक्षण के अलावा रानीसागर-बुढ़ासागर सौंदर्यीकरण जांच समिति के जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट पर अनुशंसा कर सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया। इसके अलावा पैनी पसारी योजनांतर्गत चबूतरा आबंटन, यातायात नगर के भूखंडों एवं मोतीपुर खेल मैदान व्यवसायिक परिसर के दुकानों का शासन द्वारा निर्धारित दर पर दुकानों का प्रीमियम एवं किराया निर्धारण के साथ-साथ अन्य विषयों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किए जाने की स्वीकृति,  लोकसेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेशन के पात्र हितग्राहियों के अनुमोदन के अलावा जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने प्राप्त आवेदनों में पात्र आवेदनों तथा अन्य पिछडा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के सर्वेक्षण तथा डाटा संग्रहण की अनुशंसा सहित सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया।

बैठक में रानीसागर-बुढ़ासागर सौंदर्यीकरण की जांच करने सामान्य सभा में लिए गए निर्णय अनुसार जांच समिति के जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट की अनुशंसा कर अंतिम निर्णय के लिए सामान्य सभा की ओर अग्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि सिंधी कालोनी प्राथमिक शाला का नाम मांग अनुसार वीर शहीद हेमू कल्याणी प्राथमिक शाला किए जाने की अनुशंसा की गयी। नवीन राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत पौनी पसारी योजना के तहत निर्मित चबूतरा का विधिवत आबंटन की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा यातायात नगर के भूखंडों एवं मोतीपुर खेल मैदान व्यवसायिक परिसर की दुकानों का प्रीमियम एवं किराया निर्धारण शासन के संशोधित दर अनुसार किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। नगरीय निकाय के दुकानों के आबंटन पर आबंटन पर वार्षिक किराया एवं नामांतरण शुल्क शासन स्वीकृत दर पर निर्धारण करने की स्वीकृति दी गयी। इसके अलावा नजूल भूमि आबंटन तथा निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी।

बैठक मेें  मधुकर बंजारी, सतीश मसीह,  विनय झा, भागचंद साहू, दुलारीबाई साहू, राजा तिवारी,  राजेश गुप्ता चंपू, बैनाबाई टुरहाटे, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, यूके रामटेके,  कामना सिंह यादव, संजय ठाकुर,  दीपक अग्रवाल,  संदीप तिवारी, भूपेन्द्र वाडेकर,  राजेश मिश्रा, अशोक चौबे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट