राजनांदगांव

सांसद केंद्र से महंगाई कम कराने करें प्रयास फिर करें प्रदेश की चिंता - हेमा
21-Jul-2022 3:45 PM
सांसद केंद्र से महंगाई कम कराने करें प्रयास फिर करें प्रदेश की चिंता - हेमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सांसद संतोष पांडे के बयान पर पलटवार करते कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीति एवं अव्यवस्था के कारण दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है। जिससे जनता आर्थिक बोझ से दब रही है। उसकी चिंता कर प्रधानमंत्री से मिलकर महंगाई कम कराने प्रयास करें, तब प्रदेश की चिंता करें।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा दिन-प्रतिदिन दिनचर्या की उपयोगी चीजों के दाम बेतहाशा बढ़ा रहे हैं।  आज दैनिक उपयोगी चीजे तेल, शक्कर, राशन के साथ-साथ गैस 1000 रुएए से उपर होकर, डीजल-पेट्रोल के दाम 100 रुपए से उपर होकर आसमान को छू रहे हैं। खाद की किल्लत हो रही है और तो और अब खाद्य सामग्रियों में भी जीएसटी लगाकर मुंह का निवाला छीनने का काम मोदी सरकार कर रही है। जिसका जनता के जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। इसकी चिंता किए बिना सांसद  संतोष पाण्डे प्रदेश की चिंता कर रहे हैं, यह दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि सांसद पहले जनता का हितैषी बन केन्द्र सरकार से महंगाई कम कराकर जनता को राहत दे, फिर प्रदेश की चिंता करें।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के हित में अनके निर्णय लिए हैं। किसानों का कर्ज माफ  किया, न्याय योजना के तहत राशि उपलब्ध कराई,  जनता को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से नि:शुल्क उपचार, मितान योजना के माध्यम से घर बैठे जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करना जैसी सुविधा जनता को सीधा लाभ हो रहा है।

उन्होंने सांसद पाण्डे से कहा कि वे प्रदेश सरकार की चिंता न करें। इस सरकार में सब एकजुट होकर जनहित में कार्य कर रहे हैं। वे केन्द्र की हठधर्मिता सरकार की चिंता करें, जिन्होंने लोगो का जीना हराम कर रखा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सिर्फ जोड़तोड़ की राजनीति कर रही है और सिर्फ  छापामार कार्रवाई कर बढ़ती महंगाई से ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है, जिसे जनता जानती है और जनता उन्हें कभी माफ  नहीं करेगी।  
 


अन्य पोस्ट