राजनांदगांव
मेयर ने विभाग प्रमुखों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बुधवार को अपने कक्ष में तकनीकी अधिकारियों एवं विभागीय प्रमुखों की बैठक लेकर निर्माण कार्य, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी शामिल थे।
बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने अमृत मिशन के शेष कार्यों में तेजी लाकर कार्य पूर्ण करने, इंटर कनेक्शन एवं नल कनेक्शन करने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, जहां नया नल कनेक्शन लग चुका है वहां पानी न बहे और यह कार्य वार्ड नं. एक से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही वार्ड पार्षद से कार्य प्रमाणित कराया जाए। उन्होंने कहा कि पाइप लाईन विस्तार के कारण जहां-जहां गड्ढे हैं,उसे तुरंत फिलिंग कराएं, ताकि बरसात का पानी न भरे। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर करें।
ठेकेदारों को जारी होगा नोटिस
महापौर ने उप अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं से कहा कि अपने-अपने प्रभारित वार्ड में स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं, जो कार्य चल रहे है उसमें तेजी लाकर अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराएं तथा प्रतिदिन निर्माण कार्यों की मानिटरिंग करें। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समय-सीमा का ध्यान रखा जाए, जिन स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन हो चुका है, उसे शीघ्र प्रारंभ करें। योजना के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें एवं शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें। सभी उप अभियंता अपने-अपने प्रभारित वार्ड के पार्षदों से संपर्क कर स्वीकृत कार्य के संबंध में जानकारी दें। कार्य प्रारंभ नहीं करने पर ठेेकेदारों को नोटिस जारी करें।
हितग्राहियों से मिल रही शिकायत
महापौर देशमुख ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में कहा कि हितग्राहियों के खाते में किस्त की राशि डालना सुनिश्चित करें, क्योंकि इस संबंध में हितग्राहियों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि समय पर किस्त की राशि नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को आवास का आबंटन करना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें बरसात में पक्का घर मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जल भरान क्षेत्रों के नाली-नालो की सफाई गैंग लगाकर कराएं। मौसमी बीमारियों को देखते चूना डालना एवं दवा का छिडक़ाव करना सुनिश्चित करें, क्लोरिन टेबलेट का नियमित वितरण करें।
बैठक मेें मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, विनय झा, भागचंद साहू, दुलारीबाई साहू, राजा तिवारी, राजेश गुप्ता चंपू, बैनाबाई टुरहाटे, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, यूके रामटेके, कामना ंिसह यादव, संजय ठाकुर, दीपक अग्रवाल, संदीप तिवारी, भूपेन्द्र वाडेकर, राजेश मिश्रा, अशोक चौबे सहित निगम के उप अभियंतागण एवं अमृत मिशन व प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी उपस्थित थे।