राजनांदगांव

लापरवाह को फटकार और बेहतर काम करने वालों को मिली शाबासी
21-Jul-2022 3:28 PM
लापरवाह को फटकार और बेहतर काम करने वालों को मिली शाबासी

विधायक छन्नी ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ चौकी, 21 जुलाई।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने अधिकरियों से कहा कि ईमानदारी से काम करने और सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने से ही शासन की छवि में निखार आएगा। विधायक ने अधिकारी-कर्मचारियों से टीम भावना से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने बैठक में काम के प्रति लापरवाह नजर आए अधिकारियों को फटकार लगाई  तो बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को शाबासी दी। बैठक में  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया शामिल थी।

खुज्जी विधायक साहू ने मंगलवार को जनपद पंचायत सभागृह में अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओ की समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक ने वन टू वन सभी विभागंो के योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।

बैठक में विधायक साहू ने स्कूल शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इसके अलावा जर्जर स्कूल भवन की जानकारी लेकर बीईओ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान बीएमओ को संक्रामक बीमारियों से निपटने अस्पतालों में पर्याप्त दवाईयों व सुविधाओं की व्यवस्था  रखने का निर्देश दिया।  बैठक में विधायक ने पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सीईओ को निर्देश दिए कि मनरेगा का मजदूरी भुगतान में कहीं कोई कोताही न बरती जाए।

बैठक में सीईओ बीपी चुरेन्द्र, तहसीलदार प्रीति लारोकर, बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुर्वे, बीईओ एसके धींवर सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे।  बैठक का संचालन सीईओ भानुप्राताप चुरेन्द एवं आभार ज्ञापन विधायक छन्नी चंदू साहू  द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट