राजनांदगांव

23 को शिविर
20-Jul-2022 3:48 PM
23 को शिविर

गंडई, 20 जुलाई।  आजादी के अमृत महोत्सव अभियान अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनवाने के लिए गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 23 जुलाई को सुबह 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुईखदान ने पत्र जारी कर बताया है कि गांव के सरपंच सचिव अपने गांव के आंगनबाड़ी केंद्रए स्कूल और गांव के दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनवाने हेतु उन्हें शिविर में जाने प्रेरित करेंगे।

दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत या उससे अधिक हैए उनका मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र नहीं बना है या नवीनीकरण किए जाने के लिए दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण शिविर में किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट