राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 जुलाई। परसाटोला में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने गत् दिनों 10 लाख की लागत से निर्मित व्यवसायिक परिसर का लोकर्पण किया।
इस दौरान विधायक इंद्रषाह मंडावी ने कहा कि छग में कांग्रेस की भूपेष सरकार में विकास के लिए फंड की कहीं कोई कमी नहीं है, इसलिए क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए फंडकी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, पर हर काम प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा। श्री मंडावी ने नवनिर्मित व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण कर इसे जनता के सुपुर्द किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परसाटोला सरपंच हेमलता ठाकुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया एवं अन्य लोग शामिल थे।
उद्घाटन समारोह में जनपद पंचायत सीईओ भानुप्राताप चुरेन्द्र, एसडीओ आरईएस देवेन्द्र गोस्वामी, कांग्रेस नेता रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार, मुन्ना परिहार, विनोद डेहरिया, सौरभ मिलींद, सुकलाल निषाद, चन्द्रप्रकाश दखने सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।