राजनांदगांव

युवक-युवती परिचय सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई। राजनांदगांव जिला स्तरीय बैठक एवं दिव्यांग युवा-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को नगर निगम सभागृह में आयोजित हुई। जन जागरण दिव्यांग जनसंगठन डोंगरगांव एवं छत्तीसगढ़ दिव्यांग मंच राजनंादगांव के संयुक्त तत्वावधान में जिलेभर के दिव्यांगों की मांगों पर चर्चा हुई। वहीं उनकी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने पर भी सहमति बनी। इस अवसर पर अतिथि के रूप में राज्य बाल आयोग संरक्षण के तेजकुंवर नेताम, महापौर हेमा देशमुख शामिल थीं।
महापौर हेमा देशमुख ने परिचय सम्मेलन का शुभारंभ करते दिव्यांगों के महत्वपूर्ण सामुदायिक भवन निर्माण की आवश्यकता को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। वहीं सरकारी भूखंड चिन्हांकित कर भवन निर्माण की प्रारंभिक प्रक्रिया को शुरूआत करने का निगम अफसरों को निर्देशित किया। स्थानीय निगम के टाउनहाल में हुए सम्मेलन में महिलाएं-पुरूष दिव्यांगजनों ने अन्य मुद्दों से महापौर को अवगत कराया। इस अवसर पर बसंत साहू, हेमंत दास साहू, सुखदेव चंद्रकांत साहू, ऋषि मिश्रा, सिजेन्द साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।