राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई। भावी डॉक्टरों ने रविवार को आयोजित शहर के 4 परीक्षा केंद्रों में नीट की परीक्षा दी। कड़े नियम और शर्तों के बीच परीक्षार्थियों को केंद्रों में दाखिला दिया गया। पहली बार नीट की परीक्षा के लिए राजनंादगांव को चयनित किया गया था। नीट परीक्षा के लिए 1629 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था।
परीक्षा के लिए गायत्री विद्यापीठ, वेसलियन इंग्लिश स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं डीपीएस को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्रों में कोविड शर्तों और परीक्षा के नियमों के तहत प्रवेश पाया। वहीं परीक्षा दोपहर 2 से 5.20 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के लिए गायत्री विद्यापीठ में 504, डीपीएस में 504, वेसलियन स्कूल में 333 तथा केंद्रीय विद्यालय में 288 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। इधर परीक्षार्थियों के प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों से आवश्यक दस्तावेज की जांच की गई।