राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई। मवेशी धरपकड़ अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में घुमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में शुक्रवारको शहर के प्रमुख चौक-चौराहो से दर्जनभर घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ की गई। उल्लेखनीय है कि कई पशु मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते है। जिससे मवेशी चौक चौराहों में घूमते एवं बैठे रहते है। जिससे यातायात बाधित होती है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और बरसात में दुर्घटना भी होती है। शासन द्वारा भी रोका-छेका अभियान के तहत घुमंतू पशुओं को पकडऩे एवं पशु मालिकों को अपना मवेशी घर में बांधकर रखने समझाईस देने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के अनुक्रम में निगम द्वारा धरपकड़ अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने घुमंतू मवेशियों को पकडऩे टीम गठित की है। गठित टीम प्रतिदिन चौक-चौराहो से घुमंतू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रहे है। इसी कडी में शुक्रवार को सिनेमा लाईन, महावीर चौक एवं बल्देवबाग से 12 घुमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया। मवेशियों को पकडक़र कांजी हाउस में रखा जाता है एवं उन्हें छोडने पर 570-570 रुपए संबंधित से अर्थदंड लेकर मवेशी छोडा जाता है। यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।