राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का शनिवार को एक दिनी शहर प्रवास में कांग्रेसियों ने उनका शानदार स्वागत किया। लंबे समय बाद विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे श्री भगत का कलेक्टोरेट परिसर में पार्टी के वरिष्ठ और अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। महिला नेत्रियां भी स्वागत में आगे रही।
पूर्व महापौर सुदेश देशमुख ने अपने समर्थकों के साथ प्रभारी मंत्री का अभिनंदन और स्वागत किया। वहीं राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक, फिरोज अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कोरोनाकाल में एहतियात बरतने की सीख देते हुए प्रभारी मंत्री ने स्थानीय नेताओं से राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। बाद में वह अफसरों कीबैठक लेने के लिए कलेक्टोरेट कक्ष में दाखिल हुए। स्वागत करने वालों में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, महापौर हेमा देशमुख, झम्मन देवांगन, आसिफ अली, प्रभात गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल थे।