राजनांदगांव

भिलाई में कल बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता
16-Jul-2022 3:23 PM
भिलाई में कल बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता

छग बॉडी लिफ्टिंग एसोसिएशन का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई।
भिलाई के सेक्टर-6 में 17 जुलाई को एक दिनी छत्तीसगढ़ राज्य बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ बॉडी लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजन के संबंध में नियम एवं शर्तें तय की गई है। जिसमें आयोजन का नाम 7वीं छत्तीसगढ़ राज्य बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2022 दिया गया है। वहीं आयोजन कल सुबह 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। एसोसिएशन ने सीनियर वर्ग के लिए 50, 55, 60, 65, 70 और 100 किलोग्राम का वजन तय किया है। वहीं मास्टर वर्ग ओपन रूप से होगा। एसोसिएशन द्वारा प्रति खिलाड़ी 500 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। पुरस्कार स्वरूप प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उक्त जानकारी आयोजन सचिव बीएम ठाकुर ने दी है।
 


अन्य पोस्ट