राजनांदगांव
विश्व युवा कौशल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई। आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र राजनांदगांव में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। स्किल हब इनिशिएटिव के अंतर्गत शाला त्यागी बच्चों को कौशल प्रशिक्षण कराया गया। आजादी से अंत्योदय कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा ने विशिष्ट अतिथि दीपक चौबे, पुष्पलता चौबे, कुशाग्र चौबे, शुभाषिनी चौबे, सोहनलाल साहू एवं जीआर साहू का सम्मान शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं बलिदान से यह आजादी मिली है। हमारा यह दायित्व है कि देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को हमें हमेशा अपने हृदय में संजोए रखें। उन्होंने युवाओं को कौशल विकास के फायदे बताए।
सहायक संचालक कौशल विकास नितिन हिरवानी ने बताया कि कौशल विकास के तहत बच्चों को प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। उदयन सान्याल ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई एवं कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित किया। क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश देवांगन ने संस्था में चल रहे कार्यक्रम के बारे में बताया। इस अवसर पर आईसेक्ट द्वारा संस्था के प्रशिक्षार्थियों के द्वारा कौशल को निखार कर सही रोजगार एवं स्वरोजगार को प्राप्त करने संबंधी नाटक प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन ऋषभ यदु व आभार प्रदर्शन कुलदीप साहू ने किया।