राजनांदगांव

रफ्तार बाईक पुल से गिरी
16-Jul-2022 1:12 PM
रफ्तार बाईक पुल से गिरी

एक की मौत, दो जख्मी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई।
जिले के दुरूस्थ इलाके औंधी-सीतागांव मार्ग में बीती शाम को एक मोटर साइकिल में सवार तीन लोग पुल से नीचे गिर गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना में दो जख्मी हुए हैं। जिसमें एक का दाहिना पैर टूट गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक औंधी-सीतागांव मार्ग के बीच सेंधावाही के आगे मोड़ में एक मोटर साइकिल में सवार होकर जयपाल खलखो, राजपाल लकड़ा और चिंगरूराम लकड़ा शाम ढ़लने के दौरान गुजर रहे थे। इस दौरान एक आगे मोड़ पर स्थित पुल से टकराकर तीनों मोटर साइकिल समेत नीचे गिर गए। हादसे में जयपाल खलखो ने घटनास्थल में ही दम तोड़ दिया। जबकि घायल राजपाल लकड़ा और चिंगरूराम को मानपुर अस्पताल लाया गया। इस संबंध में एएसपी पुपलेश पात्रे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि तीनों युवक मोटर साइकिल में सवार होकर पखांजूर से औंधी आ रहे थे। इस बीच उनकी बाइक पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में चिमनीभठार निवासी जयपाल खलखो की मौत हो गई। वहीं अन्य दो का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक के गांव के ही चिंगरूराम का दाहिनी पैर टूट गया है और कांकेर जिले के चिचेवाही निवासी राजपाल लकड़ा के पैर में भी चोंटे पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट