राजनांदगांव

बारिश के बीच आयुक्त ने वार्डों की सफाई कार्यों का किया मुआयना
15-Jul-2022 5:26 PM
बारिश के बीच आयुक्त ने वार्डों की सफाई कार्यों का किया मुआयना

राजनांदगांव, 15 जुलाई। शहर की ड्रेन व्यवस्था सुचारू रूप से चले एवं बारिश में पानी भरान व अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित करने नगर निगम द्वारा बरसात के पूर्व शहर के बड़ो एवं प्रमुख नालो  एवं पानी भरान स्थल की सफाई युद्ध स्तर पर कराई गयी है और हो रही बारिश को ध्यान मेें रखकर वर्तमान में प्रतिदिन नाला-नालों की सफाई जा रही है। लगातार बारिश होने पर प्रतिदिन नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी गत् दिनों सफाई कार्यों का मुआयना करने शहर के स्थलाकृतिक रूप से निचले क्षेत्रों में जाकर पानी भरान क्षेत्रों में साफ-सफाई कर पानी निस्तारी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दे रहे है, ताकि बारिश का पानी वार्डों में न भरे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने नागरिकों से भी सफाई के संबंध में चर्चा की।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी गुरुवार को शहर के निचले क्षेत्रों लखोली जनता कालोनी, लखोली मेन रोड नाला, लखेाली चौक, हास्पिटल कालोनी, मेन रोड हास्पिटल चौक, पुराना अस्पताल क्षेत्र का निरीक्षण कर नाला- नाली सफाई कार्यों का मुआयना करते कहा कि बारिश का पानी न भरे इसके आधार पर सफाई करने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को दिए।

उन्होंने कहा कि पूर्व में नाला सफाई कार्य किया गया है, वर्तमान में भी नाला नाली की सफाई की जा रही है, फिर भी निचली बस्तियों में पानी भरान की शिकायत प्राप्त हो रही है।  इसका निराकण करना है और भरान क्षेत्रों में विशेष रूप से सफाई करनी है, ताकि पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य अमला अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन उपस्थित रहकर निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्य में लापरवाही बरतने वाले एवं लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट