राजनांदगांव

राजनांदगांव, 15 जुलाई। शिक्षा गुणवत्ता के तहत जिले के शासकीय शालाओं में विद्यार्थियों के बीच जाकर अधिकारियों को पढ़ाने के निर्देश दिए थे। निर्देश के अनुक्रम में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी शासकीय हाई स्कूल शंकरपुर पहुंचकर 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को गुरूत्वाकर्षण का पाठ पढ़ाया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी विद्यार्थियों के बीच जाकर उनसे उनकी पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि लगन एवं ईमानदारी से मेहनत करें, तो सफलता जरूर मिलेगी। 11वीं एवं 12वीं ही विद्यार्थियों के भविष्य का नींव होता है। इस कक्षा से ही विद्यार्थियों की सोच परिलक्षीत होती है और वे विषय चुनकर उसके हिसाब से पढ़ाई कर आगे बढ़ते है।
उन्होंने कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और उन्हें गुरूत्वाकर्षण का पाठ पढ़ाया। उन्होने कहा कि गुरूत्वाकर्षण का सिद्धांत हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप लोगो की जो भी कठिनाई है, उसका निराकरण किया जाएगा। कोई भी विद्यार्थी नि:संकोच पूछ सकता है। शासन द्वारा भी शिक्षा में गुणवत्ता के लिए कार्य किया जा रहा है, निजी शालाओं की तरह आत्मानंद स्कूल के माध्यम से अंग्रेजी स्कूल खोला गया है, जहां निजी स्कूल की तरह शिक्षा दी जा रही है। इसी प्रकार विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए भी शासन सुविधा दे रही है। उन्होंने कहा कि आप 12वीं के बाद कॉलेज पहुंच जाएंगे, जहां से आपकी कैरियर की शुरूआत होगी। 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त होने पर ही अच्छे कालेजों में एडमिशन मिलेगा, इसलिए सभी मन लगाकर ईमानदारी से पढ़ाई करें।