राजनांदगांव

5 दुकानों में दबिश, 26 किलो पॉलीथिन जब्त, 20 हजार वसूला अर्थदंड
15-Jul-2022 5:20 PM
5 दुकानों में दबिश, 26 किलो पॉलीथिन जब्त,  20 हजार वसूला अर्थदंड

राजनांदगांव, 15 जुलाई।  गुरुवार को स्वास्थ्य अमला ने 5 दुकानदारों से 20 हजार रुपए जुर्माना वसूले और 26 किलो पालीथिन भी जब्त किया।नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि निगम की स्वास्थ्य टीम ने शहर के दुर्गा चौक व गंज चौक क्षेत्र के दुकानों का आकास्मिक निरीक्षण कर पालीथिन की जांच की और सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करते पाए जाने पर उक्त क्षेत्र के 5 दुकानदारों नवनीत किराना स्टोर्स दुर्गा चौक से 4 हजार रुपए व भगवती प्लास्टिक दुकान से 3 हजार रुपए, गंज चौक के आरके ट्रेडर्स से 5 हजार, नवकार ट्रेडिंग से 4 हजार एवं सतगुरू प्लास्टिक से 4 हजार रुपए कुल 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया और 26 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की। उक्त कार्रवाई जारी रहेगी
 


अन्य पोस्ट