राजनांदगांव

मधुसूदन ने आरला-मोखला के किसानों की फसलों का किया निरीक्षण
15-Jul-2022 4:14 PM
मधुसूदन ने आरला-मोखला के किसानों की फसलों का किया निरीक्षण

मुआवजे का दिलाया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई।
पूर्व सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने गुरुवार को ग्राम आरला-मोखला के किसानों के साथ मिलकर खेतों में भरे पानी का निरीक्षण किया। इस दौरान किसान नारायण साहू, परदेशीराम साहू, गुहरी साहू, बिशेसर साहू, हेम कुमार, हरिश्चंद्र, अंगद गोवर्धन, तुकाराम, खुलास, आरबी साहू एवं अन्य किसान शामिल थे।

किसानों ने श्री यादव को बताया कि धान के पौधे पानी में डूब गए हैं। अत्यधिक बारिश होने के कारण खेतों में पानी का जमाव हो गया है। जिसके कारण फसल बर्बाद हो गए हैं। श्री यादव ने किसानों को आश्वस्त किया कि शासन से  उचित मुआवजे की मांग की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट