राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के निर्देश पर गुरुवार को डोंगरगढ़ विधानसभा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरकार के वादा-खिलाफी घोषणा पत्र द्वारा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात व डोंगरगढ़ की जनता के साथ धोखाधड़ी वादों को लेकर युवा मोर्चा 19 तारीख को एसडीएम कार्यालय का घेराव को लेकर रणनीति बनाई।
बैठक में डोंगरगढ़ की पूर्व विधायक सरोजनी बंजारे, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष डोंगरे, भाजपा जलिा मंत्री विजेन्द्र सिंह ठाकुर, युवा मोचाजिला उपाध्यक्ष प्रशांत कोडपे, मंडल अध्यक्ष भाजपा अमित जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा जैन कुमार मेश्राम,नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य जीवन बंजारे, सुमित मिश्रा, भुवन वर्मा, ललित साहू, राघवेन्द्र वर्मा, कचरूराम साहू, नरेंद्र परिहार, कंचन ठाकुर, मोतीरम जंघेल, राजू वर्मा, नरेंद्र सिंह, रवि रजन, अक्षत यादव, धनेश वर्मा, पारस साहू, जनक, अक्षय कुमार, रवि वर्मा, अनीश कुरैशी, शाहिद खान, आदित्य मिश्रा आदि उपस्थित थे।