राजनांदगांव

विवेकानंद के संदेश मानवता के लिए सर्वाधिक अभिप्रेरक - द्विवेदी
15-Jul-2022 3:28 PM
विवेकानंद के संदेश मानवता के लिए सर्वाधिक अभिप्रेरक - द्विवेदी

राजनांदगांव, 15 जुलाई। अखिल विश्व के आदर्श युवा अभिप्रेरक स्वामी विवेकानंद के परमपुण्य स्मरण दिवस परिप्रेक्ष्य में नगर के विचारविज्ञ प्राध्यापक कृष्ण कुमार द्विवेदी ने सामयिक विचार चिंतन टीप में कहा कि स्वामी के समग्र संदेश, वाणी, विचार मानव मात्र एवं विश्व मानवता के लिए सर्वाधिक अभिप्रेरक है।

देश धरती में सभी वर्ग-वर्ण-धर्म-जाति के मानवों के लिए शक्तिशाली प्रोत्साहन, विचार, ऊर्जा वाणी के महान व्यक्तित्व, भारतीय वेदांत एवं सनातन संस्कृति के महाउन्नायक, स्वामी विवेकानंद ने हमेशा मानव मात्र को नैतिक मार्ग पर चलने के लिए अद्भुत, अनुपम सीख दी।

 


अन्य पोस्ट