राजनांदगांव

राजनांदगांव, 15 जुलाई। कांग्रेस के युवा नेता अब्दुल कलाम खान ने जारी बयान में कहा कि भूपेश सरकार के बेहतर कामकाज को लेकर केन्द्र लगातार छग सरकार को पुरस्कृत करते आ रहा है। केन्द्र सरकार के नीति आयोग ने अप्रैल 2022 की डेल्टा रैंकिंग जारी कर दी है। नीति आयोग के चैंपियन्स ऑफ चेंज में कृषि और जल संसाधन क्षेत्र में आधारभूत कृषि विधियों को अपनाने व समुचित जल प्रबंधन को अपनाने के लिए राजनांदगांव जिले को चौथा स्थान मिला है। शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए देश के टॉप पांच जिलों में कोंडागांव को शामिल किया गया है।
इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बधाई के पात्र हैं, जिनकी कार्यशैली को केन्द्र भी नकार नहीं पा रहा है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह चूंकि अब विपक्ष मेंं हैं, इसलिए वे हर सही और अच्छे काम का विरोध कर भूपेश सरकार को बदनाम करने के लिए लोगों को बरगलाने का काम करते आ रहे हैं। जबकि केन्द्र में उन्हीं की पार्टी की सरकार है, जो भूपेश सरकार को शाबासी देती आ रही है।