राजनांदगांव

आगामी योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के तत्वावधान में गत् दिनों उत्तर, दक्षिण एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यसमिति एवं योजना की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू ने युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चार्ज करते संबोधित किया कि सभी शक्ति केंद्र और बूथ लेवल में जाकर हर एक कार्यकर्ताओं तक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में उपस्थित होकर प्रदर्शन को सफल बनाने में सभी की जिम्मेदारी बराबर होगी व वॉल राइटिंग और पोस्टर के माध्यम से हर जगह कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाए, हर गली-हर मोहल्ला पोस्टर चिपकाए। उन्होंने आगामी कार्यक्रम व योजनाओं की जानकारी देते कहा कि 21 जुलाई को विधानसभा स्तरीय एसडीएम कार्यालय का घेराव और ज्ञापन देने तथा 30 जुलाई को जिला स्तरीय घेराव एवं 9 अगस्त मुख्यमंत्री निवास घेराव भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय घेराव की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर 9 अगस्त रायपुर चलो, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दो नारे के साथ कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया।
जिसमे भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व सभी के समक्ष पोस्टर विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष अतुल रायजादा, दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, महामंत्री गोलू गुप्ता, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, प्रदेश शक्ति केंद्र संयोजिका मणिभास्कर गुप्ता, विधानसभा प्रभारी भाजयुमो नोमेश वर्मा ने भी अपने विचार रखे। बैठक में भाजयुमो उत्तर मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह ठाकुर, दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र साहू, मंडल महामंत्री आशीष जैन, कमलेश लहरे, प्रहलाद सिन्हा, आदित्य पराते, उपाध्यक्ष रवि साहू, अंशुल श्रीवास्तव, दीपक त्रिपाठी, अभिषेक यादव, हिमांशु सोनवानी, नितेश नायक, सोमेश मानिकपुरी, आशु कसर, आशु डहरिया, टिकेश्वर राजपूत, जैकी सोनकर, अमितेश झा, साहिल गोलछा , करण बग्गा, गोलू सोनी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।