राजनांदगांव
.jpg)
शहीदों के परिजनों का सम्मान और रक्तदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई। मदनवाड़ा कोरकोट्टी नक्सल हमले की 13वीं बरसी पर मंगलवार को नक्सल हमले में शहीद तत्कालीन एसपी विनोद चौबे और 29 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 12 जुलाई 2009 को कोरकोट्टी और मदनवाड़ा में घात लगाकर नक्सलियों ने फोर्स पर हमला कर दिया था।
इस घटना में स्व. चौबे समेत पुलिस विभाग के 29 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इस घटना के बाद हर साल पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होता है। स्थानीय पुलिस लाइन में आज शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शहीदों को याद करते लोगों की आंखे भर आई। शहीदों के परिजन भी इस लोमहर्षक घटना को याद करते बिलख पड़े।
आज पुलिस लाइन में शहीदों को नमन करते हुए राजनीतिक, गैर राजनीतिक व प्रशासनिक महकमे ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। स्थानीय पुलिस लाइन में शहीदों की तस्वीर के सामने श्रद्धासुमन के फूल अर्पित किए गए। इस दौरान शहीदों की याद में देशभक्ति गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। शहीदों को स्मरण करने के दौरान परिजनों की आंखे भर गई। शहीदों के माता-पिता, पत्नी व रिश्तेदारों की आंखें नम हो गई। शहीदों के साथ बिताए वक्त को याद करते हुए वहां उपस्थित परिजनों और लोगों ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि व्यक्त की।
इस दौरान सांसद संतोष पांडे ने कहा कि 12 जुलाई 2009 को मानपुर क्षेत्र मदनवाड़ा में जो घटना हुई उसमें हमारे वीर जवान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे के साथ 29 जवान इस घटना में शहीद हो गए। संस्कारधानी राजनांदगांव में प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि देते 12 वर्ष बीत गए। उनके संस्मरण को याद करते हैं। समाज वही है, राष्ट्र वही है जो अपने वीरों को नमन करते याद करे। आने वाली पीढिय़ां उनसे सीख ले। अपने आपको समर्पित कर देना यही राष्ट्र के लिए सच्ची राष्ट्रभक्ति है। सांसद ने शहीदों को याद करते अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा कि पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तत्कालिन एसपी समेत अन्य जवान शहीद हो गए, ऐसे वीर सपूतों को मैं नमन करती हूं। स्व. विनोद चौबे की धर्मपत्नी श्रीमती रंजना चौबे ने कहा कि यह भावुक और गर्व का दिन है। लोगों में नक्सल समस्या को लेकर जागरूकता आई है। साथ ही ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो उस पर भी विशेष सतर्कता बरतने की राज्य सरकार से अपील की है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि 12 जुलाई 2009 के दिन यहां के निवर्तमान एसपी विनोद चोबे समेत कई जवान शहीद हुए थे। शहीद चौबे मेरे आदर्श रहे।
इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, छग राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, पूर्व पार्षद अशोक फडऩवीस, पार्षद गगन आईच, रूबी गरचा, सूर्यकांत जैन, शिव वर्मा, सतीश भट्टड़, आशीष डोंगरे, महेश साहू, कलेक्टर डोमन सिंह समेत पुलिस जवान और शहीद के परिजनों के अलावा अन्य लोग शामिल थे।