राजनांदगांव

अभाविप ने रोपे पौधे
11-Jul-2022 4:09 PM
अभाविप ने रोपे पौधे

राजनांदगांव, 11 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74वां स्थापना दिवस पर गत् दिनों अभाविप राजनंदगांव इकाई द्वारा शहर के दिग्विजय कॉलेज, कमला कॉलेज एवं साइंस कॉलेज में पौधारोपण किया गया। साथ ही भारतमाता की जयघोष कर आम जनमानस से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आग्रह किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक चिंटू सोनकर ने बताया कि ऊक्त कार्यक्रम में चंदना श्रीवास्तव, निकिता श्रीरंगे, शनुध मिश्रा, सौरभ रात्रे, हरीश साहू, आशीष सोरी, जीत प्रजापति, सोहन साहू, नंदकुमार रजक, गुणवंत सिंह ठाकुर, अनन्या हाजरा, डोमेंद्र साहू, अंशराज सिंग भाटिया, राकेश साहू, प्रणय, अविनाश वैष्णव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट