राजनांदगांव

बारिश में भी चालू रहेंगे पुष्पावाटिका-चौपाटी
राजनांदगांव, 11 जुलाई। निगम सीमाक्षेत्र के उद्यानों का वर्षा ऋतु में सुचारू संचालन के लिए वहां कार्यरत कर्मचारियों को नगर निगम द्वारा रेनकोट वितरण किया गया। इस संबंध में महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा निर्देश दिया गया था कि बारिश के दिनों में उद्यान में काम करने वाले कर्मचारियों को परेशानी न हो। इसके लिए उन्हें रैनकोट वितरित करने निर्देश दिए गए थे, ताकि नागरिकों की सुविधा के लिए उद्यान का भी सुचारू संचालन हो सके।
उल्लेखनीय है कि नागरिकों के मनोरंजन के लिए नगर निगम द्वारा पुष्पवाटिका चौपाटी, आनंद वाटिका, नेहरू उद्यान सहित मोतीपुर, बजरंगपुर नवागांव, जनता कालोनी के अलावा जीई रोड व अन्य क्षेत्रों में उद्यान का निर्माण किया गया है। जिसके देखरेख एवं सुचारू संचालन के लिए कर्मचारी काम करते हैं। बारिश में जिनकी सुविधा के लिए महापौर हेमा देशमुख के निर्देश पर आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने रैनकोट मुहैया कराया। जिसका उद्यान प्रभारी अधिकारी व सहायक अभियंता संदीप तिवारी द्वारा वितरण किया गया।