राजनांदगांव

प्राण प्रतिष्ठा व गुरू पूर्णिमा महोत्सव 9 से
07-Jul-2022 4:25 PM
प्राण प्रतिष्ठा व गुरू पूर्णिमा महोत्सव 9 से

राजनांदगांव, 7 जुलाई। बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा गुरू पूर्णिमा महोत्सव का 5 दिवसीय आयोजन आगामी 9 से 13 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इसमें अंचल सहित देशभर के श्रद्धालुओं व गुरू परिवार के सदस्यों के पहुंचने की संभावना है।
संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा (गन्नू) ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजन के तहत 9 जुलाई को गौरी-गणेश, नौ ग्रह, वेदीपूजन के साथ ही आयोजन का श्रीगणेश होगा। इसी दिन भगवानों का जलाधिवास, 10 जुलाई को अन्नाधिवास व पुष्पाधिवास, 11 जुलाई को मिष्ठन्नाधिवास व फलाधिवास, 12 जुलाई को वस्त्राधिवास, सैय्याधिवास के साथ संध्याकाल  3 बजे श्री बर्फानी पारेश्वर ज्योर्तिलिंग व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ हवन अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। संध्या में ही 5 बजे से अंचल के लोक कलाकारों व बैगा ग्रुप द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ व संगीतमय भजनों को प्रस्तुति दी जाएगी। गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को सुबह 9 बजे से श्री गुरू शोभायात्रा, सुबह 10 बजे से श्री गुरू चरण पूजन आरती एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजनों की प्रस्तुति आयोजित है ।

आयोजन को लेकर संस्था के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, महंत गोविंद दास, गुरुचरण सिंह छाबड़ा, महेन्द्र लुनिया, आलोक जोशी, सूरज जोशी, कुलबीर छाबड़ा, आलोक बिंदल, योगेन्द्र पांडे, कमलेश सिमनकर, संतोष खंडेलवाल, दामोदर अग्रवाल, मनीष परमार, संजय खंडेलवाल तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।
 


अन्य पोस्ट