राजनांदगांव

राजनांदगांव, 7 जुलाई। जिला अग्रणी कार्यालय एवं बैंक ऑफ बड़ौदा आर-सेटी बरगा राजनांदगांव द्वारा देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर आजादी के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आजादी से अंत्योदय तक कार्यक्रम हेतु देशभर से 75 जिलों का चयन किया गया है। जिसमें राजनांदगांव जिला शामिल है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान कार्यक्रम में स्व. कन्हैया लाल अग्रवाल एवं स्व. तुलसी प्रसाद मिश्रा के परिवार को जिले के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के याद में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्य शरद अग्रवाल एवं अनुज मिश्रा रहे। विशिष्ट अतिथि जिला अग्रणी प्रबंधक अजय त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के भूतपूर्व वरिष्ठ प्रबंधक आमोद श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर शरद अग्रवाल ने अपने पिताजी के पुरानी बातों का जिक्र करते बताया कि किस प्रकार हम अपने व्यवहार के माध्यम से दूसरों को प्रेरित कर सकते हंै। लीड बैंक अधिकारी अजय त्रिपाठी व अनुज मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ संकाय के ऋषभ मिश्रा ने किया।