राजनांदगांव

भाजपा महिला मोर्चा ने थाना घेरा
05-Jul-2022 4:38 PM
भाजपा महिला मोर्चा ने थाना घेरा

हिट एंड रन के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जुलाई।
भाजपा महिला मोर्चा ने यश चौथवानी हिट एंड रन मामले के आरोपी लोक निर्माण विभाग के एसडीओ पीएस दीवान की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में मंगलवार को कोतवाली थाना का घेराव किया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने नारेबाजी भी की। साथ ही एसपी के नाम कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने एसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि यश चौथवानी की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिस वाहन की ठोकर से यश की मौत हुई थी, उस वाहन को लोक निर्माण विभाग के एसडीओ दीवान चला रहे थे। एक माह से ऊपर होने के बाद भी आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। भाजपा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा यश को न्याय दिलाने लगातार आंदोलन किया था।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, तरूण लहरवानी, पार्षद शिव वर्मा, आशीष जैन, आकाश चोपड़ा, कमलेश लहरे, आशीष डोंगरे, मनोज साहू समेत मधु बैद, मिथलेश्वरी वैष्णव, पारूल जैन, मणिभास्कर गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट